केदारनाथ में चिनूक ने।उठाया महिंद्रा ट्रैक्टर- आनंद महिंद्रा ने कहा यह गौरव की बात

देहरादून

मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का इंडियन आर्मी के लिए प्यार और जुनून किस हद तक है यह बताने की जरूरत नहीं है वह देश के जवानों के उत्साहवर्धन और मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं अभी हाल ही में इसी वर्ष 14 फरवरी को जब देश भर में वैलेंटाइन डे का उत्सव मनाया जा रहा था तो आनंद महिंद्रा ने पुलवामा के शहीदों को गुलाब के फूल के साथ सलूट करने का अभियान चलाया था सेना के प्रति आनंद महिंद्रा का प्यार ही है कि जब उनकी नजर सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर पर पड़ी तो उनका मन इसे शेयर करने से रह नहीं पाया एक तो चिनूक आर्मी का हेलीकॉप्टर था दूसरी बात जिस ट्रैक्टर को चीनूक ने एयर लिफ्ट किया था वह महिंद्रा कंपनी का था दरअसल महिंद्रा ट्रैक्टर्स के टि्वटर हैंडल से 2 तस्वीरें शेयर की गई हैं इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि कैसे ताकतवर चिनूक हेलीकॉप्टर आनंद महिंद्रा के ही कंपनी का था यही वजह है कि यही वजह है कि आनंद महिंद्रा ने इसे शेयर भी किया है दरअसल इस पिक्चर में दिखाया गया है कि कैसे ताकतवर चिनूक हेलीकॉप्टर महिंद्र ट्रैक्टर को तिनके की तरह उठाकर उड़ान भर रहा है और कुछ ही देर बाद ट्रैक्टर को 11000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा देता है इन तस्वीरों पर महिंद्रा कंपनी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि टफ लाइफ 11000 की फीट जाने की ऊंचाई का साहस सिर्फ महिंद्रा ट्रैक्टर ही सकता है ।

 

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने जो तस्वीरें शेयर की है वह शनिवार की है जब मालवाहक शिनूक हेलीकॉप्टर 6 जनवरी को माल लेकर केदारनाथ पहुंचा था इससे पहले चिनूक ने 3 – 3 टन के भारी माल को केदारनाथ पहुंचाया था उसने गोचर हवाई पट्टी से पहली उड़ान सुबह 9:00 बजे और दूसरी उड़ान 11:00 बजे भरी बता दें की चिनूक लगातार कई टन भारी सुरक्षा माल वाहन केदारनाथ पहुंचा चुका है जो भारतीय सेना और समस्त भारतीयों के लिए एक शुभ संकेत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *