राज्य स्थापना दिवस पर CM रावत की प्लानिंग- जानिए कितना अद्भुत होगा इस बार का जश्न

 

 

 

देहरादून ।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी है । खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में आईटीबीपी व पुलिस फोर्स की परेड का भी आयोजन होगा. इसके बाद यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. गैरसैंण में पहली बार स्थापना दिवस को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई.

*राज्य स्थपना दिवस को लेकर ये होगा कार्य और CM रावत का एक्शन प्लान*

– सीएम 10 नवंबर को गैरसैंण (भराड़ीसैंण) का भ्रमण करेंगे.

– वे गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.

– 8 नवंबर से 11 नवंबर तक सभी मुख्य राजकीय भवनों को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.

– GMVN और KMVN के कार्यालय व टूरिस्ट गेस्ट हाउस भी प्रकाशमान होंगे.

– 8 नवंबर को सीएम माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

– सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी कार्यक्रम का शुभारंभ डोईवाला से होगा.

– टिहरी में डोबारा-चांठी पुल का लोकार्पण किया जाएगा.

– राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस परेड का आयोजन.

– कार्यक्रम में कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित होगा.

– सभी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *