सरकार ने लगाया विदेशी पटाखों के बिक्री पर प्रतिबंध-DRI ने जारी किए दिशा निर्देश

 

 

 

देहरादून ।

दीपावली पर होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने इस साल राज्य में विदेशी पटाखों की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य सरकरार ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए भी यह कदम उठाया है.

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है कि दीपावली के दौरान किसी भी शॉप पर विदेशी पटाकों के बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए. अगर कोई भी दुकानदार विदेशी पटाकों को बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाएगी ।

Directorate of revenue intelligence दिल्ली ने विदेशी पटाकों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने के आदेश जारी किए हैं.

मुख्यालय के तहत विदेशी पटाकों से ध्वनि और वायु प्रदूषण ज्यादा होने की संभावनाएं रहती है, जिसके लिए सभी राज्यों को निर्देशित किया है कि किसी भी शॉप पर केवल Made in India पटाके और आतिशबाजी की सामग्री बेची जाएगी. इसी के तहत उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने भी राज्य के गढ़वाल और कुमाऊ रेंज को राज्य के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को इस निर्देश का पालन करवाने के आदेश जारी किए हैं.

दरअसल नियमानुसार जिलाधिकारी पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करते हैं, लेकिन उसमें भी सिर्फ मेड इन इंडिया के पटाखों को बेचे जाने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. विदेशी पटाखे इस लाइसेंस से नहीं बेचे जा सकते हैं. अब केंद्र से मिले पत्र के बाद सभी जनपद पुलिस को इसकी बिक्री पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की जाएगी .

विदेशी पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री और संग्रह पर प्रतिबंध है, लेकिन जनसामान्य को इसकी जानकारी बहुत अधिक नहीं है. इसके अभाव में दीपावली के अवसर पर जाने-अनजाने व्यक्ति ऐसे पटाखे खरीद लेते हैं. इस लिहाज से देखें तो उत्तराखंड में भी दीपावली के मौके पर चीन निर्मित पटाखे और आतिशबाजी समेत अन्य सामग्री यहां पहुंचती रही है. ये आतिशबाजी अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाली होती है. साथ ही इनसे खतरा भी अधिक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *