यूपी के सीएम योगी रखेंगे उत्तराखंड में यूपी गेस्ट हाउस की आधारशिला
देहरादून ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बद्रीनाथ धाम में यूपी पर्यटक गेस्ट हाउस की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं ।
प्रस्तावित 40 कमरों के पर्यटक गेस्ट हाउस का निर्माण चमोली जिले के जोशीमठ तहसील में किया जाएगा। इसे गढ़वाल शैली में तैयार किया जाएगा। इमारत दो वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा और इसकी कुल लागत 11 करोड़ रुपये है।
यह परियोजना उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित है।