ऋषिकेश के घाटों में इस बार नहीं दिखेगी छठ पर्व की रौनक
कोरोना महामारी के चलते इस बार त्रिवेणी घाट पर पूर्वांचली समाज की ओर से छठ पर्व मनाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। समाज के लोगों की ओर से बुधवार को त्रिवेणी घाट पर बनाई गई बेदी को प्रशासन ने जेसीबी से तुड़वा दिया। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। जबरन घाट पर पूजा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छठ पूजा की तैयारियों को लेकर पूर्वांचली समाज के लोगों की ओर से त्रिवेणी घाट पर बुधवार को बेदी बनाई गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर बेदी बना रहे लोगों को वहां से हटा दिया था। प्रशासन को त्रिवेेणी घाट पर छठ पर्व मनाने की सूचना मिलने के बाद एसडीएम वरुण कुमार चौधरी खुद घाट पर पहुंचे।
एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने घाट के सामने टापू पर बनाई गई बेदी जेसीबी से तुड़वा दी गई। एसडीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग पूजा करने के बाद अपने घरों में ही सूर्य को अर्घ्य देंगे। सार्वजनिक स्थान पर किसी को छठ पर्व की पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।