कंटेनमेंट जोन मुक्त हुआ उत्तराखंड
देहरादून ।
उत्तरखंड राज्य में अब एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। राज्य पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन मुक्त हो गया है। अल्मोड़ा जिला के रानीखेत में बनाए गए एक मात्र कंटेनमेंट जोन को भी मुक्त कर दिया गया। इसके बाद अब प्रदेश में एक भी कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं है। राज्य में कंटेनमेंट जोन घोषित करने की शुरूआत मार्च माह में हुई थी। तब से हर जिले में काफी संख्या में क्षेत्रों को संक्रमण की वजह से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया, लेकिन अब राज्य में कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर में 14, चमोली में 17, चंपावत में आठ, देहरादून में 142, हरिद्वार में 18, नैनीताल में 52, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ में 35, रुद्रप्रयाग में 36, टिहरी में 12, यूएस नगर में 19, जबकि उत्तरकाशी जिले में 31 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
राज्य के विभिन्न अस्पतालों से मंगलवार तक कुल 440 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे राज्य में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 62995 हो गई है। जबकि 4165 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राज्यभर से कुल 11162 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें 8145 की रिपोर्ट आई, जबकि 15 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.45 प्रतिशत, जबकि संक्रमण दर 5.78 प्रतिशत है।