कुंभ मेला पुलिस की कड़ी निगरानी में होगा , पहले चरण में पहुंचेगी 800 पुलिस फोर्स
कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पहले चरण का फोर्स हरिद्वार पहुंच रहा है। 800 पुलिसकर्मी मंगलवार को हरिद्वार पहुंच जाएंगे। जबकि इससे पहले कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी समेत 150 पुलिसकर्मी हरिद्वार आ चुके हैं।
उधर आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले में आये सीओ को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। 9 सीओ को सर्किलवार कार्यभार सौंपा गया है। कुंभ मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। बाहर से फोर्स मंगवाने को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया जा सका है।
लेकिन राज्य की फोर्स हरिद्वार पहुंचनी शुरू हो गई है। पहले चरण में 1000 पुलिसकर्मियों को हरिद्वार पहुंचना था। कुछ दिनों पहले 150 पुलिसकर्मी हरिद्वार आये थे।
मंगलवार को 800 पुलिसकर्मी पहुंच रहे हैं। जबकि अभी तक 9 हजार पुलिसकर्मियों की कुंभ के लिए ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को कुंभ की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन दिनों एटीसी ऑनलाइन ट्रेनिंग करा रही है। चार चरणों में पुलिस फोर्स को हरिद्वार पहुंचना है।