विधानसभा अध्यक्ष से मिले डीजीपी अशोक कुमार

नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से उनके देहरादून स्थित शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की। अग्रवाल ने अशोक कुमार को मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं कोविड—19 के प्रभाव से लोगों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि अशोक कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक सुचारू रूप से संचालित होगी। अग्रवाल ने कहा है कि कोविड—19 को मध्य नजर रखते हुए कुंभ मेले का संचालन एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कुंभ मेले के सफल संचालन के लिए भी चर्चा की साथ ही कोविड—19 के प्रभाव से लोगों की सुरक्षा संबंधित विभिन्न विषयों पर भी वार्ता है।

वहीं दोपहर के समय डीजीपी अशोक कुमार दून पुलिस के कार्यों की समीक्षा करने पुलिस लाइन पहुंचे। इस मौके पर आईजी एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार, एसएसपी अरूण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे, एएसपी देहात परमेंद्र डोबाल समेत जिले के सभी सीओ तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीजीपी ने सबसे पहले पुलिसकर्मियों की समस्या विशेष रूप से ट्रान्सफर, अटेचमेंट पर चर्चा करते हुए सम्मेलन की शुरूआत की। डीजीपी इस मौके पर कर्मचारियों की इच्छा अनुरूप व समस्या को देखते हुए तैनाती पर तत्काल तैनाती व पोस्टिंग पर फैसला ऑन द स्पॉट के तर्ज पर किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *