डोईवाला में प्रशासन ने अतिक्रमण पर चलाया डंडा किए कई अतिक्रमण ध्वस्त
डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट में तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में विभागीय टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान तहसील प्रशासन की टीम द्वारा खोखेनुमा बनाए गए कच्चे आशियानो को जेसीबी से ध्वस्त किया।
तहसील प्रशासन की टीम ने नदी श्रेणी की भूमि पर बनाए गए पक्के निर्माण कार्य के खिलाफ अभियान चलाते हुए कब्जेधारियों को नोटिस भी दिए। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप भी मचा रहा। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई।