भारत की कोरोना वैक्सीन पर पूरी दुनिया की नजर : पीएम मोदी
रोज कोरोना वायरस की अलग-अलग वैक्सीन के नाम सुनने को मिल रहे हैं और साथ में वैक्सीन की सुरक्षित होगी या नहीं इसपर भी आशंका जताई जा रही है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर जो बयान दिया है उसके बाद समझा जा रहा है कि भारत की वैक्सीन दुनियाभर में सबसे सुरक्षित हो सकती है। कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “बाजार में हम सब अलग-अलग वैक्सीन के नाम सुन रहे हैं लेकिन फिर भी बाजार की नजर कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है, इस वजह से स्वाभाविक है पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 8 ऐसी संभावित वैक्सीन हैं जो ट्रायल के अलग अलग चरण में है और उनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही है। भारत की अपनी 3 अलग अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग अलग चरणों मे ंहै, एक्सपर्ट यह मानकर चल रहे हैं कि कोरोना की वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”