IMA की हड़ताल का असर- हल्द्वानी में भी बंद रहने वाली है ओपीडी सेवाएं
हल्द्वानी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की हड़ताल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के निजी अस्पताल के डॉक्टर भी आईएमए के आह्वान पर हड़ताल पर हैं. प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा हल्द्वानी में भी हड़ताल का असर देखा जा रहा है. आज हल्द्वानी के सभी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी नहीं होगी.
आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति दिए जाने के बाद विरोध कर रहे आईएमए ने आज देश भर के निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद करने का ऐलान किया है.
सरकारी अस्पतालों में खुले रहेंगे ओपीडी
हड़ताल का समर्थन करते हुए हल्द्वानी में भी प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी आज बंद रहेगी. हालांकि इस दौरान कोविड-19 मरीजों का इलाज और इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी. बेस और सुशीला तिवारी सहित सभी सरकारी अस्पताल ओपीडी के लिए खुले रहेंगे.
केंद्र के इस आदेश पर है नाराजगी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति के डॉक्टर्स को भी मरीजों की सर्जरी करने की छूट दे दी है. इससे पहले सर्जरी का काम सिर्फ एलोपैथी पद्धति की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर्स ही करते रहे हैं. सरकार के इस फैसले को लेकर देशभर के डॉक्टर्स दो गुटों में बंट गए हैं और अब आईएमए ने हड़ताल का एलान किया है. आईएमए ने इस फैसले की निंदा की थी और चिकित्सा प्रणालियों के मिश्रण को पीछे की ओर ले जाने वाला कदम करार दिया था.