आज प्राइवेट डॉक्टर्स ने किया OPD का बहिष्कार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े राज्य के प्राइवेट डॉक्टर्स ने शुक्रवार को ओपीडी का बहिष्कार किया। आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के विरोध में आईएमए ने हड़ताल का निर्णय लिया है।
आईएमए के प्रदेश महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने बताया कि शुक्रवार को आईएमए से जुड़े 2500 डॉक्टर सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक ओपीडी का बहिष्कार किया।
इस दौरान केवल अस्पतालों में भर्ती मरीज, कोरोना मरीज और इमरजेंसी मरीजों का उपचार किया जाएगा। आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. डीडी चौधरी ने कहा कि 27 और 28 दिसम्बर को चेन्नई में आईएमए की राष्ट्रीय बॉडी की मीटिंग में आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।