corona possitive शिक्षिका से मचा हड़कंप-बिना रिपोर्ट आए पहुंची थी स्कूल
नैनीताल ।
बीते 2 नवंबर से स्कूलों के खुलने के बाद रानीखेत के एक इंटर कॉलेज के छात्र के कोरोना (corona) पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद अब नैनीताल जिले में एक शिक्षिका की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामला बैलपड़ाव का है यहां एक शिक्षिका कोरोना की जांच रिपोर्ट आये बगैर ही स्कूल पहुंच गई और बाद में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
दरअसल विद्यालय खुलते ही विकास खंड कोटाबाग के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षक कोरोना (corona) संक्रमित मिलने से कॉलेज स्टाफ में हड़कंप की स्थिति है। ऐतिहातन स्कूल को फिलहाल अगले 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अन्य शिक्षकों के भी सैंपल लिए गए हैं।और अब सभी की रिपोर्ट आने का इंतजार है।
सूत्रों के अनुसार कोटाबाग विकास खंड के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कोरोना (corona) जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिले बिना ही कॉलेज आ गईं थी और जब वह स्कूल में थी तभी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने पर उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। शिक्षिका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभागीय अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज पहुंचकर अन्य शिक्षकों के सैंपल लिए।