पार्षद पर दबंगो का टूटा कहर, संतला देवी के दर्शन करने गए थे परिवार के साथ
देहरादून— राजधानी दून के सन्तला देवी मंदिर के आसपास शराबी उत्पाती तत्वों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।वार्ड सँख्या 5 के पार्षद चुन्नी लाल जो कि परिवार समेत दर्शनों के लिये गए हुए थे मंदिर परिसर के निकट ही उत्पाती तत्त्वों ने मामूली विवाद के दौरान मारपीट करते हुए जानलेवा हमला कर फरार हो गए।ये सूचना पार्षदों में तेज़ी से फ़ैल गई।नाराज पार्षद चुन्नी के समर्थन व बदमाशो को अरेस्ट कराने की मांग को लेकर कैंट थाने पहुंच गए है।पार्षद भूपेंद्र कठैत ने बताया कि जनप्रतिनिध पर हमला होने से ये साफ पता चलता है कि आम आदमी कितना सुरक्षित हैं