उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का कहर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी चपेट में ;जानें पूरी खबर

उत्तराखंड में बड़ा कोरोना का कहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी चपेट में आए । साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत उनके परिवार में भी हुआ कोरोना का असर सबको घर में हि कीया होम क्वारंटिन । वहि दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 580 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार पार हो गया है। वहीं, 6067 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 18579 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, आज देहरादून में सबसे ज्यादा 156 और नैनीताल में 127 संक्रमित मिले हैं। साथ ही अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में 19 चमोली में 20 चंपावत में 22 हरिद्वार में 52 पौड़ी गढ़वाल में 20 पिथौरागढ़ में 73 रुद्रप्रयाग में नौ टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 32 तथा उत्तरकाशी में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है। जहां विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने दूर संचार पर गांववासी की कुशलक्षेम ली।

बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी स्वास्थ्य परीक्षण कराने जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचे। उनका रैंडम सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गांववासी ने बताया कि मेडिकल कालेज में डाक्टरों की टीम की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। उन्होंने कुछ दिनों पहले संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराए जाने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *