सरकारी स्कूलों में नहीं होंगे ‘होम एग्जाम’, परीक्षा के बिना अगली क्लास में प्रोन्नत होंगे छात्र
कोरोना महामारी के कारण इस शैक्षिक सत्र में होम एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। पांचवीं से नौवीं और 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा लेने की छूट दी जाएगी।
परीक्षा ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड में हो सकती है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, इस साल केवल बोर्ड की परीक्षाएं ही कराई जाएंगी।
सरकारी स्कूलों के छात्रों ने कोरोना काल में चुनौतियों का सामना किया है। उन पर परीक्षा लादना नाइंसाफी होगी। नौवीं और 11वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर स्वयं गंभीर रहते हैं। इसलिए उन्हें अगली कक्षा में सीधा प्रोन्नत किया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है। अनुमोदन के बाद इसके आदेश कर दिए जाएंगे।
आर. मीनाक्षी सुंदरम, शिक्षा सचिव