पश्चिम यूपी का शार्प शूटर दबोचा
एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किरठल गैंग के एक कुख्यात सतेंद्र मुखिया को ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है। मुखिया पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं और वह हरिद्वार व देहरादून में भी सक्रिय रहा है। बदमाश एक शार्प शूटर है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
पिछले दिनों एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड एसटीएफ से इनामी बदमाशों की सूची साझा की थी। इनकी धरपकड़ के लिए दोनों ने मिलकर अभियान चलाने और अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय बदमाशों की जानकारी देने पर सहमति जताई थी।
इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड को भी जानकारी मिली थी कि बागपत का एक इनामी बदमाश देहरादून व हरिद्वार में सक्रिय हो सकता है।