सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों के बारे में मंत्रिमंडल ने लिया बड़ा फैसला गढ़वाल विवि से संबद्धता खतम ;जाने पूरी खबर

प्रदेश में सहायताप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों के बारे में मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लिया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्धता समाप्त कर श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय से संबद्धता नहीं लेने वाले कालेजों का अनुदान खत्म किया जाएगा। इसके साथ ही नर्सिंग स्टाफ की भर्ती में एक साल के अनुभव की बाध्यता खत्म करने का निर्णय भी लिया गया। इससे नर्सिंग प्रशिक्षित बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्धता छोडऩे को तैयार नहीं हो रहे अनुदानप्राप्त अशासकीय डिग्री कालेजों के मामले में सरकार ने दोहरी व्यवस्था खत्म करने का निर्णय लिया है।

गढ़वाल मंडल में ऐसे करीब 17 कालेज हैं जो केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। ये कालेज राज्य सरकार से अनुदान ले रहे हैं, लेकिन इन पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। इसकी वजह इनका केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध होना है। इसे लेकर कालेजों और सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की तकरीबन एक महीने बाद हुई बैठक में इस फैसले पर मुहर लगा दी गई। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट मंत्रिमंडल को सौंप दी।

WhatsAppFacebookTwitterPinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *