हरिद्वार में रामदेव बाबा ने बोला, 23 मई को मनाया जाए मोदी दिवस

बाबा रामदेव ने कहा कि 23 मई को मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिएए क्योंकि 23 मई भारतीय इतिहास में गौरवशाली दिन बना है। जब प्रचंड बहुमत से देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर अथाह विश्वास जताते हुए 50 फीसदी से भी अधिक मतदान देकर भरोसा किया है। रामदेव ने कहा कि वे चाहते हैं कि 23 मई का दिन भारतीय राजनीति के लिहाज से हमेशा याद किया जाए।
सोमवार को बहादरपुर सैनी में पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि एक गरीब चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुआ नरेंद्र मोदी पूरे देश में सभी लोगों का समर्थन पाता है। मोदी अपने बूते पर 300 से ज्यादा सीटें जीते हैं। यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास का दिन है। कहा कि यह बात वे इसलिए नहीं कह रहे कि उनका मोदी से प्रेम हैए बल्कि भगवान का बहुत बड़ा अनुग्रह मोदी पर है जो करोड़ों लोगों का विश्वास उन्होंने हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वह भी तब जब एक तरफ महागठबंधन और तमाम विपक्षी दलों की एकता हो। ऐसे में एक योद्धा की तरह उन्होंने चुनाव लड़कर लोगों का दिल जीतकर दिल्ली का किला जीता है। 23 मई को भारतीय राजनीति में एक विशेष स्थान मिलना चाहिए।

 

सोमवार को पतंजलि ने कई मिल्क प्रोडक्ट लांच

सोमवार को पतंजलि ने कई मिल्क प्रोडक्ट लांच किए। पतंजलि की गोशाला में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि अन्य कंपनियों की तुलना में पंतजलि ने सस्ते और नेचुरल दुग्ध उत्पाद मार्केट में उतारे हैं। इनमें दूधए पनीरए मक्खनए छांछए दही आदि शामिल है। दूसरी कंपनियों के उत्पाद से पंतजलि ने अपने उत्पादों के दाम में आंशिक कमी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *