बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक से लगने लगी सियासी अटकलें-क्या वाकई बीजेपी की राजनीतिक रसोई में कुछ पक रहा है , बड़ा सवाल !
देहरादून ।
विधानसभा बजट सत्र के बीच देहरादून में अचानक सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। आनन फानन में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलायी गई। सीएम त्रिवेंद्र और कुछ मंत्री विधायक सदन की कार्यवाही बीच में छोड़ बैठक में भाग लेने देहरादून पहुंचे है।
प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बीजापुर में शुरू हुई . हाईकमान के आदेश पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजे गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रभारी दुष्यंत कुमार, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, संगठन महामंत्री अजय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह इस बैठक में मौजूद रहे ।
बैठक को लेकर तमाम तरीके की चर्चाएं जोरों पर हैं। इधर आनन- फानन में बजट सत्र भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही तीसरी बड़ी खबर यह रही कि करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक देहरादून पहुंच । खास बात यह है कि लगभग 20 मिनट बाद सीएम बैठक से चले गये। हालांकि नेतृत्व परिवर्तन की बातों को।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खारिज कर चुके ही थे कि अचानक केंद्रीय मंत्री निशंक के देहरादून पहुचने की सूचना मिलती है । अब निशंक का आना मात्रा एक संयोग है या वाकई में बीजेपी के राजनीतिक रसोई में कुछ पक रहा है , ये जल्द ही पता चल जायेगा ।