आखिर छीछालेदर क्यों कर रही हैबीजेपी- बड़ा सवाल- कहां चूक रही पार्टी
दिल्ली ।
बड़ा सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी क्यों अपनी छीछालेदर कर रही है । 2 दिन पहले हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की जी भर के छीछालेदर हुई । आलम यह है तब जबकि 1 साल के भीतर विधानसभा चुनाव उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश में होने है आखिर क्यों इस प्रकार की हरकत हो रही है की विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल रहा है यह तो वही बात हुई की मां बाप बच्चे से नाराज हुए और बच्चे के पुचकारने के बाद मान गए । क्या यह देश की जनता के साथ छलावा नहीं है तो और क्या !