बड़ा सवाल-फजीहत के बाद त्रिवेंद्र बचाएंगे मुख्यमंत्री पद या अपना आत्मसम्मान

देहरादून ।
देश की राजनीति कहां जा रही है यह तो जनता जानती है और कलम से लिखने वाला पत्रकार और आत्मसम्मान क्या होता है यह देश का मेहनत मजदूरी करने वाला गरीब ।।
शायद नेताओं के आंख का पानी सूख गया है जो इतनी जूतम पत्रम होने के बावजूद भी अपने पद को बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।
जी हम बात करें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जो अभी दिल्ली में मौजूद अपने तमाम बड़े आला नेताओं के चौखट की धूल फांक रहे हैं ।
बड़ा सवाल यह है कि अपने मुख्यमंत्री पद को बचाने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं । कभी पार्टी कह रही है कि हम ऑल इज वेल हैं । कभी कोई और बयान निकल कर आता है ।आखिर अगर काम किया है तो डर किस बात का ।
बड़ा सवाल यही है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत इतनी फजीहत के बाद अपना आत्म सम्मान बचाएंगे या फिर मुख्यमंत्री का पद ।