4 साल के सीएम , चार मिनट भी ना बोल सके-जाकर बैठ गए ज़मीन पर
देहरादून उत्तराखंड में सियासी भूचाल इतना आकस्मिक हुआ कि स्वयं सरवन सिंह रावत को इसकी कल्पना नहीं थी और जब पत्रकारों ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया तो त्रिवेंद्र बगले झांकने लगे और कहा कि इसका पता करने के लिए दिल्ली जाना होगा भरा उत्तराखंड का 4 साल का मुख्यमंत्री अपनी पत्रकार वार्ता में 4 मिनट भी नहीं बोल सका इससे बड़ी विडंबना क्या होगी शायद इसी को कहते हैं कि जोर का झटका धीरे से लगना ।
यही नहीं इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं सेे भी मिले और मुख्यमंत्री आवास केेे लॉन में कार्यकर्ताओं केेे साथ जमीन पर ही बैठ गए. कार्यकर्ताओं के साथ मिलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक भी हुए वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब कार्यकर्ताओं से मिलने का और समय मिल सकेगा ।