तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री
एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चौंकाने वाला नाम उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है मजेदार बात यह है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद से जहां नैनीताल सांसद अजय भट्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का नाम चर्चाओं में बना रहा कहीं-कहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी तैरता रहा लेकिन आशीर्वाद तीरथ सिंह रावत को मिल गया ।
भारतीय जनता पार्टी का युवा संगठन पकड़ है युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं बीजेपी का सांगठनिक संगठन और बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में तीरथ सिंह रावत को जाना जाता है पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं