विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का 4 वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा – बधाई देने वालों का लगा तांता
देहरादून 23 मार्च।
विधानसभा भवन, देहरादून में प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर विधानसभा के कर्मीयों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद, पद्म श्री कल्याण सिंह रावत एवं पद्म श्री बसंती बिष्ट द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नंदा राजजात समिति, बीज बम अभियान समिति, क्रीड़ा भारती सहित कई विभिन्न संगठनों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े महानुभाव ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन 4 सालों में किए गए कार्यों को लेकर अपने संस्मरण साझा किए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही निष्पक्ष रुप से की जाती है एवं सदन में सभी माननीय सदस्यों को समान रूप से अपने बात रखने का मौका दिया जाता है।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन के भीतर एवं सदन के बाहर किए गए कार्य उल्लेखनीय है एवं वह सभी के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करते हैं।
इस अवसर पर पद्म श्री कल्याण सिंह रावत ने नंदा देवी राजजात समिति की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गढ़वाल एवं कुमायूँ को जोड़ने वाली संस्कृति का विधानसभा की दीवार पर भित्ति चित्र के रूप में उकेरना उनकी मां नंदा के प्रति सच्ची श्रद्धा दिखाती है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी संगठनों एवं महानुभावों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन 4 सालों में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए ऊर्जा एवं आशीर्वाद उन्हें जनता से प्राप्त होता है। अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रयास किया जिसके लिए उन्हें विधानसभा परिवार का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विश्वास डाबर, अरुण सूत, मनोज जोशी, डॉक्टर डीआर पुरोहित, योगेश धस्माना, शिव पैन्यूली, रमाकांत बैंजवाल, हरीश मैखुरी, नंदकिशोर हटवाल, बिना बैंजवाल, शंकर भाटिया, श्रीकांत शर्मा, प्रदीप धस्माना विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल, बीच बम अभियान के द्वारिका प्रसाद सेमवाल, संजू ध्यानी, लोक पंचायत जौनसार बावर के सतपाल चौहान, विक्रम सिंह रावत, नीलम चौहान, महेंद्र राठौर, रतन सिंह चौहान, सचिन गुप्ता, श्रीकांत श्री, अभिमन्यु कुमार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कर्नल रोहित, आचार्य विपिन, स्वामी ओंकारानंद, भरत चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।