Corona vaccination-68 वें दिन लगाए गए 13,54976 टीके-अब तक का आंकड़ा 5.21 करोड़

देशभर में कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) की 5.21 करोड़ से अधिक खुराक (Dose) लाभार्थियों को लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि कुल 5,21,97,380 खुराक लगाई जा चुकी हैं. जिन लोगों को टीके लगाए गए हैं, उनमें से 79,56,925 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 50,47,927 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 84,33,875 कर्मियों (FLW) को पहली और 32,02,183 एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,26,01,622 लाभार्थियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 49,54,848 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है.

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के 68वें दिन बुधवार को शाम सात बजे तक कुल 13,54,976 टीके लगाए गए, जिनमें से 12,14,055 लाभार्थियों को पहली और 1,40,921 स्वास्थ्यकर्मियों व एफएलडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी गई. 12,14,055 लाभार्थियों में 60 साल से अधिक आयु के 8,47,798 और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45 साल से अधिक आयु के 2,55,672 लोग शामिल हैं.

कोरोना से जान गंवाने वालों में 88% 45 साल से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों में करीब 88 प्रतिशत लोग 45 साल या उससे ज्यादा आयु वर्ग के हैं. मंत्रालय ने यह बात संबंधित आयु समूह के सभी लोगों के लिए एक अप्रैल से टीकाकरण की घोषणा करने के एक दिन बाद कही. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस आयु वर्ग में मामलों से जुड़ी मृत्युदर 2.85 प्रतिशत है. उन्होंने कहा, ”देश में कोविड-19 के कारण हो रही मौतों में से करीब 88 प्रतिशत 45 साल या उससे अधिक आयु वर्ग में हो रही हैं, ऐसे में ये लोग सबसे ज्यादा जोखिम के दायरे में हैं जिन्हें बचाने की जरूरत है.”

भूषण ने कहा कि यही वजह है कि एक अप्रैल से इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को मंजूरी दी गई है. कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के बारे में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले 10,787 संक्रमित नमूनों में से 771 मामले वायरस के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) के सामने आए हैं और इनमें 736 नमूने वायरस के ब्रिटिश स्वरूप के मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *