उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह का सीएम तीरथ पर तंज- कहा , तीरथ जी के कारनामे अपरम्पार ,सोचिए ये कैसी चलाएंगे सरकार ?
कांग्रेस के ऑफिसियल social platform द्वारा प्रीतम सिंह का वक्तव्य————
तीरथ जी के कारनामे अपरम्पार
सोचिए ये कैसी चलाएंगे सरकार ?
उत्तराखंड के मूर्धन्य मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के नित नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बयान के बाद अब उनके काम भी सुर्खियों में हैं। आरटीआई से खुलासा हुआ कि सांसद के रूप में तीरथ जी अपने क्षेत्र के विकास हेतु प्राप्त सांसद निधि का महज 8 प्रतिशत ही व्यय किया यानी 92% धन डम्प कर लिया। जाहिर है मान्यवर इसी प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति अब पूरे उत्तराखंड में करेंगे।
*: प्रीतम सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष*