होली मिलन समारोह में शामिल हुए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह-दी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं
देहरादून ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज विधानसभा धर्मपुर के सुभाष नगर में पार्षद टर्नर रोड़ रमेश कुमार मंगू के सौजन्य से आयोजित होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सभी उपस्थित जंनों को होली के पावन पर्व की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है, इस होलिका दहन में सभी बुराइयों के अंत के साथ ही हम आशा करते हैं कि कोरोना रूपी महामारी का भी शीघ्र ही अंत होगा।आज की परिस्थितियों में हम सभी को होली खेलने के दौरान कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करना भी बेहद जरूरी है।
होली मिलन कार्यक्रम में “नवज्योति सांस्कृतिक संस्था” द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गिरीश चन्द्र पुनेड़ा, पार्षद मामचंद, राजेश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान कुसुम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह बिष्ट, प्रधान गनी माला, वार्ड अध्यक्ष विकास पाल, सिद्धार्थ वर्मा, सुभाष धस्माना व अन्य रहे मौजूद।