Interesting News-अदभुत : IG कुम्भ सहित पुलिसकर्मियों ने कुम्भ के प्रथम दिवस पर मां गंगा के तट पर दूध , पुष्प किये अर्पित

हरिद्वार ।

आज हरकीपेडी में मा गंगा तट पर संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, दीपक रावत मेलाधिकारी कुम्भ ओर श्रीमान जनमेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ सहित अनेक पुलिस अधिकारियों ने माँ गंगा तट पर पूजा अर्चना की , पुष्प अर्पित किए सभी ने माँ गंगा से सुगम एवम सुरक्षित कुम्भ की कामना की एवमं कुम्भ की भव्य दिव्य एवम आलोकिक कुम्भ को सकुशल सम्पन्न चाहने हेतु आशीर्वाद मांगा ।
जैसा कि ज्ञातव्य हो कि आज कुम्भ का प्रथम दिवस है । वर्ष 2021 के इस आलोकिक कुम्भ में इस माह दिनांक 12अप्रेल 14 अप्रैल ओर 27 अप्रेल को 3 शाही स्नान है जबकि दिनांक 25 अप्रेल को देवभूमि के सभी मन्दिरों एवम शक्तिपीठों के कलश एवम देव् डोलियां गंगा स्नान हेतु हरिद्वार आनी है इस लिहाज से यह माह अति महत्वपूर्ण और भक्तिमय है । यह प्रथम बार है जब 2 शाही स्नान और एक नव सम्वत सर स्नान लगातार 3 दिवस पर संपन्न होने हैं जिसमे लाखों की संख्यां में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है
हरिद्वार कुंभनगरी को पोराणिक काल से ही देव आशीष मिलता रहा है । यह एक मात्र ऐसी पवित्र भूमि है जिसे गंगा के साथ साथ मां मनसा देवी एवम और माँ चंडी देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है इसलिए आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ, मेलाधिकारी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, पूजा अर्चना पश्चात मां मनसादेवी ओर तद्पश्चात मा चंडी देवी के चरणों मे शीष नवाने ओर आशीष प्राप्त करने पहुंचे सभी के द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना की और सुरक्षित कुम्भ संचालन के लिए आर्शीवाद और शक्ति मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *