कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का फिर दिखा दम-कर्मकार कल्याण बोर्ड से दीप्ति सिंह को हटा मधु नेगी चौहान को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी है
देहरादून
कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का फिर दिख दम
कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव दीप्ति सिंह की कराई विदाई
मधु नेगी चौहान को मिली बोर्ड के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी
श्रम सचिव हरबंस चुग ने जारी किया आदेश,
तीरथ सरकार में एक के बाद एक अनुकूल फैसले आ रहे डॉ हरक के पक्ष में
तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शासनकाल के दौरान काफी चर्चा में रहा था कर्मकार कल्याण बोर्ड
उपश्रमायुक्त मधु नेगी चौहान वर्तमान में हरिद्वार में तैनाती