Exclusive video- वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहले वन मंत्री जो खुद आग बुझाने पहुंचे गए जंगल में-देखें VIDEO और सुने उनका बयान
श्रीनगर ।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए लगातार राज्य सरकार प्रयास कर रही है और केंद्र सरकार ने सहायता के रूप में mi-17 हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध करा दिया है । जहां एक ओर जंगलों में भीषण आग को लेकर सियासत भी हो रही है वही आज खुद उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने आग बुझाने की कमान संभाली । दरअसल उत्तराखंड के श्रीनगर से अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार को जाते हुए वन मंत्री को रास्ते में जंगलों में भीषण आग नजर आई और मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पूरे स्टाफ सहित समस्त क्षेत्र की आग को बुझाने का काम किया । इस मौके पर बोलते हुए डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि मैंने अपने पूरे वन महकमे को यह कहा है कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए ऑफिस से बाहर निकल कर जंगलों में निष्ठा से सभी अपना कार्य करें.
आगे बोलते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरा आग बुझाने का मकसद यही है कि उत्तराखंड के वन महकमे को मेरे संदेश जाए कि अगर वन मंत्री जंगलों में आग बुझाने को उतर सकता है तो अधिकारी क्यों नहीं ।