IMA ने PM Modi को लिखा पत्र-कहा ,18 साल से ऊपर के लोगों को भी लगे covid vaccine

भारत कोरोना की दूसरी व खतरनाक लहर को झेल रहा है. आए दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते दिन नए मामलों ने एक लाख के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया था. कोरोना से बचने में वैक्सीन का उपयोग काफी महत्वपूर्ण बताया गया है, इसी के मद्देनजर काफी तेजी से देश में वैक्सीन लगाई जा रही है. देश में सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के आदेश नहीं हुए हैं. इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए भी खोल देना चाहिए.

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को दिए अपने सुझाव में कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके और उससे लड़ने के लिए लोगों में इम्युनिटी डेवलप की जा सके. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 43 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जो अब तक एक दिन में दी गई खुराकों के लिहाज से सबसे ज्यादा है. मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में टीके की कुल 43,00,966 खुराकें दी गईं, जिनमें से 39,00,505 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 4,00,461 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *