बच्चों संग केक काटकर मनाया सीएम तीरथ ने अपना जन्मदिन , केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने भी दी बधाई
श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम में मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत के जन्मदिन पर यज्ञ आयोजित किया गया। आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस को बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिष्ठान एवं फल वितरण भी किया। वहीं जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी उन्हें बधाई दी ।