सावधान : कोरोना से उत्तराखंड में 8 लोगों की गई जान , आज आये 1333 केस पोसिटिव
देहरादून
उत्तराखंड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट।
आज आये 1333 केस पॉजिटिव, आंकड़ा पंहुचा 1 लाख 8 हजार 8 सौ 12,
प्रदेश में कुल एक्टिव केस 7 हजार 3 सौ 23 , 8 मरीजो की आज हुई मौत ।
रिकवरी रेट घटकर पहुची 89.96प्रतिशत।
वंही कुल सैम्पल की 3.57 प्रतिशत दर्ज की गयी पॉजिटिव रेट।
आज भी सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 582 मरीज आये पॉजिटिव।
वंही दूसरे नम्बर पर रहा हरिद्वार 386 मरीज आये पॉजिटिव।
नैनीताल में 122, पौड़ी में 49, टिहरी में 44, ऊधम सिंह नगर में 104, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 5, उत्तर काशी में 4, चम्पावत में 7, चमौली में 9, बागेश्वर में 8, अल्मोड़ा में 11