वन मंत्री का पसीजा सीना- हाथी के द्वारा घायल हुई महिला को दिए ₹80000 रुपए, video देखें
हाथी के हमले में घायल हुई शिवपुर कोटद्वार निवासी महिला के उपचार की जानकारी लेने पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर की पूरी रिपोर्ट व महिला की हालात का जायजा लिया तथा अच्छे से अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर को आदेशित किया । साथ ही मन्त्री ने गंभीर घायल की हालत में महिला को विभागीय अनुदान के अनुरूप अस्सी हजार रुपए देने की बात कही जोकि दो दिनों के भीतर परिवार को मिल जाएगा ।