उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने किया उपनल कर्मचारियों का समर्थन-कहा ‘कोरोना वारियर्स’ को आज अपनी ही जायज मांगों को लेकर बैठना पढ़ रहा धरने पर
हल्द्वानी ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज “उपनल कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड” के बैनर तले हल्द्वानी के बुद्धा पार्क में ‘डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी’ के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में धरने में भागीदारी करते हुए कहा कि जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान ‘कोरोना वारियर्स’ के तौर प्रदेश में अपनी सेवाएं दीं, उनको आज अपनी जायज़ मांगों के समर्थन में धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार का उपनल कर्मचारियों की मांगों के पक्ष में आये उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध शीर्ष न्यायालय में जाना सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि उनके आज धरने को समर्थन के पीछे कोई राजनैतिक सिद्धि या स्वार्थ नहीं है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से आपकी जायज़ मांगों को समर्थन देने आये हैं।
धरने में मौजूद एक आंदोलनरत नर्सिंग स्टाफ ने खड़े होकर प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद किया कि विगत दिनों देहरादून में जितने भी नेताओं के समक्ष संघ प्रतिनिधियों ने अपनी बात को रखा उनमें से सिर्फ प्रीतम सिंह की तरफ से ही बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश व अन्य वरिष्ठजन रहे मौजूद।