लालू यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी ज़मानत, जल्द आएंगे जेल से बाहर…..
हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत प्रदान कर दी है. लालू अब जेल से बाहर आ जाएंगे. अदालत ने आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को जमानत प्रदान की है. इस दौरान उन्हें ₹100000 के निजी मुचलके का बांड भरना होगा. बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे कोर्ट ने इन शर्तों को जमानत के दौरान लगाई है. आपको बता दें कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. इससे पहले वे रांची के रिम्स में इलाजरत थे.
बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद ने जमानत के लिए आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुए याचिका दायर की थी. इस मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद को सात- सात साल की सजा दो अलग अलग धाराओं में सुनायी थी. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दावा किया था कि वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं. वहीं सीबीआई का दावा था कि लालू प्रसाद की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को माकूल जमानत मिली है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाए गए नियम के तहत जमानत मिली है. उन्होंने कहा कि बेल बॉन्ड समेत तमाम प्रक्रिया को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को बाहर आने में 3-4 दिन लग सकते हैं. एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर तय होगा कि लालू यादव को कब पटना लाया जाए. फिलहाल सारी बातें बाद में होंगी, अभी खुशी मनाने का वक्त है. पूरे बिहार में लालू यादव के जमानत पर मिठाई बंट रही है.