वीकेंड कर्फ्यू के चलते उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल की कल होने वाली वर्चुअल रैली स्थगित- अब 19 अप्रैल को होगी वर्चुअल रैली
देहरादून 17 अप्रैल ।
आम आदमी पार्टी का कल 18 अप्रैल को प्रस्तावित प्रोग्राम उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते केस और वीकेंड कर्फ्यू के चलते स्थगित किया गया और अब उत्तराखंड नवनिर्माण का ये कार्यक्रम और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की वर्चुअल संबोधन कल रविवार के बजाय सोमवार को यथावत समय पर रहेगा जो समय कल प्रस्तावित था। इस अवसर पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने वीडियो संदेश के जरिए उत्तराखंड की जनता को आव्हान किया।
“देवभूमि उत्तराखंडवासियों को मेरा नमस्कार। आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ एवं कुशल होंगे।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल यानी 18 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में बड़ा कार्यक्रम तय है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की जनता से संवाद किया जाना है।
लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते आज उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने जनता के जीवन को सर्वोपरि मानते हुए कल के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है।जो कल के बजाय परसों कोरोना गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करते हुए किया जाएगा।
हमारे लिए जनता के जीवन की सुरक्षा से बढ़ कर कुछ नहीं है।
हमारा मानना है कि इस कठिन दौर में यह राजनीति का समय नहीं है बल्कि कोरोना के खिलाफ मिल कर लड़ने का समय है।
ऐसे में उत्तराखंड सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए आम आदमी पार्टी ने कल यानी 18 अप्रैल के कार्यक्रम को स्थगित कर इस कार्यक्रम को एक दिन बाद 19 अप्रैल को करने का निर्णय लिया है।
आप सभी से अनुरोध है कि जिस उत्साह के साथ आप 18 अप्रैल के आयोजन का इंतजार कर रहे थे, उस उत्साह को बनाए रखिए।
हम एक दिन बाद 19 अप्रैल को शाम चार बजे उसी उत्साह के साथ मिलेंगे और उत्तराखंड में बदलाव का शंखनाद करेंगे।
मैं एक बार फिर आप सभी की कुशलता की कामना करता हूं।