कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया गढ़ी कैंट में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि का निरीक्षण-अधिकारियों को दिए 15 दिनों में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
देहरादून 17 अप्रैल
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून के गढ़ी कैंट में छावनी परिषद, एमडीडीए एवं जलनिगम के अधिकारियों संग मुख्यमंत्री घोषणा के अन्र्तगत बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए भूमि का चयन किया। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिवस के भीतर इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए। उन्होनें कहा कि यह सामुदायिक भवन अत्याधुनिक होगा और इसमें 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर सीईओ छावनी परिषद तनु जैन, एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा, ईई एससी माथुर, जलनिगम के ईई रवीन्द्र कुमार, भाजपा नेता विष्णु प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति कोटिया आदि उपस्थित रहे।