कोरोना महामारी के बीच उत्तरप्रदेश के DGP हितेश अवस्थी, ACS सूचना नवनीत सहगल और लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना रोज नए रेकॉर्ड बनाता जा रहा है। अब लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश, यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। तीनों अफसरों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। DM अभिषेक प्रकाश के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद IAS अधिकारी रोशन जैकब को कोरोना प्रबंधन के लिए DM प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि डीएम अभिषेक ने कोविड ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों, मेडिकल कर्मचारियों को छुट्टी लेने से पहले अनुमति लेने का निर्देश कुछ दिन पहले जारी किया था। उन्होंने ऐसा ना करने वाले कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की बात भी कही थी।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा ही खतरनाक और जानलेवा साबित हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु चौबीस घंटे में हो गई। कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी डेढ़ लाख के पार पहुंच चुका है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दी है। बिना मास्क बाहर निकलने पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। दूसरी बार 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *