देहरादून DM आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किए नोडल अधिकारी नामित
देहरादून,
देहरादून में कोरोनाकाल की दृष्टि से तमाम अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।सोमवार को जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए शिखर सक्सेना को नोडल अफसर बनाया गया है जबकि सरकारी और निजी अस्पतालों की सुविधाओं का काम विक्रम सिंह देखेंगे। डॉ. जितेन्द्र कुमार भी इसी प्रबंधन में रहेंगे। विजय देवराड़ी को प्रभारी कंट्रोल रूम नियुक्त किया गया है। उनके सहयोगी के रूप में डेयरी के उपनिदेशक अनुराग मिश्रा रहेंगे। डॉ. अखिलेश मिश्रा होम आइसोलेशन के प्रभारी रहेंगे, उनके सहयोगी के रूप में डॉ. दिनेश चौहान रहेंगे। यह दोनों आपसी समन्वय के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की व्यवस्थाओं का प्रबंधन कराएंगे।