उत्तराखंड में आज आये 3998 कोविड cases ,अकेले राजधानी देहरादून में ही 1564 cases , आज हुई 19 मौतें

प्रदेश में आज कोरोना से 3998 नए पोसिटिव मामले सामने आए जबकि कोरोना से हुई 19 लोगों की मृत्यु हुई ।
राज्य में अभी तक कुल 138010 कोरोना के मामले सामने आए हैं ,कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 106271, एक्टिव केस की संख्या 26980 कुल मौतें 1972 हुई हैं । अभी 27247 सैम्पल रिपोर्ट आनी पेंडिंग हैं । प्रदेश में कुल 119 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए है ।

आज उत्तराखंड में जिलेवार देखें कोविड पोसिटिव cases की संख्या-

अल्मोड़ा 112 ,बागेश्वर 34,चमोली 29,चम्पावत 72,देहरादून 1564,हरिद्वार 666,नैनीताल 434
,पौड़ी 229,पिथौरागढ़ 38,रुद्रप्रयाग 74,टिहरी 139,उधमसिंह नगर 523
,उत्तरकाशी 84

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *