होम आइसोलेशन किट में ना थर्मामीटर ना ऑक्सीमीटर- कांग्रेस ने लगाए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप

देहरादून ।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कोरोनासंकट में सरकारी व्यवस्थाओं पर कड़ा हमला बोला है।
दसौनी ने कहा की सर्वप्रथम तो सरकार की वेबसाइट में जो जानकारियां दी जा रही हैं वह सरासर भ्रामक एवं गलत है ।
मरीज के परिजन या तीमारदार जब उन जानकारियों को पढ़कर कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में पहुंच रहे हैं तो उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि जो सत्य है वही वेबसाइट पर अपलोड किया जाए चाहे वह बेड की अवेलेबिलिटी के बारे में जानकारी हो ,ऑक्सीजन के विषय मे या वेंटीलेटर की उपलब्धता ।
लेकिन भ्रामक और गलत जानकारियां वेबसाइट के जरिए देकर सरकार जनता की दुश्वारियां को और बढ़ा रही है।
दूसरा दसौनी ने इंगित किया कि जो कोरोना होम आइसोलेशन किट बाटी जा रही हैं उन पर ऊपर पर्ची में तो बहुत सारा सामान सूचीबद्ध है लेकिन जब किट को खोलो तो उसके अंदर आधे से ज्यादा सामान नदारद है ।दसौनी ने बताया कि इस किट पर थर्मामीटर,ऑक्सीमीटर और दवाइयों के नाम है लेकिन किट के अंदर न तो थर्मामीटर है ना ऑक्सीमीटर ऐसे में सरकार को चाहिए कि लोगों कि इस मजबूरी का नाजायज फायदा ना उठाते हुए जो हकीकत है सच्चाई है सिर्फ उतना ही बताया जाए और गलत जानकारियों से बचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *