Corona काल में कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की सरकार को सलाह-Man power , ANM और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती क्यों नही करती सरकार
देहरादून ।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और संक्रमण से हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की है।
यादव ने कहा कि उत्तराखंड सरकार बेड बढ़ाने की बात कर रही है जोकि एक स्वागत योग्य कदम है लेकिन मैन पावर की अस्पतालों में भारी किल्लत है।स्टाफ की कमी के कारण सरकारी अस्पतालों में भारी अवव्यवस्थायें अपने चरम पर हैं।ऐसे में बैड बढ़ाने के साथ साथ अस्पतालों में मैन पावर बढ़ाने की भी बहुत जरूरत है।
यादव ने यह भी कहा कि आज उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में ए एन एम(ANM)की भी बड़ी किल्लत है।लगभग 650 ANM के पद खाली पड़े हैं जिन्हें भरकर राज्य सरकार वैक्सीनशन और कोरोना टेस्ट करने में उपयोग कर सकती है एक तरफ राज्य में बेरोजगारों की लंबी कतार है वही स्वास्थ विभाग में पड़ रिक्त पड़े है ऐसे में ज़रूरत है कि राज्य सरकार अपने डिप्लोमा धारक युवाओं को सेवा का मौका दे।*
यादव ने यह भी कहा कि अफसरों को ग्राउंड जीरो पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने की ज़रूरत है,क्योंकि हालात जैसे दिखाई दे रहे हैं उससे कहीं अधिक भयावह हैं।सरकार के दावों और हकीकत में अंतर खुद उसके एक काबीना मंत्री का बयान काफी है जिन्होंने स्वयं सिस्टम के लचर होने की बात स्वीकार की है जब अपने भांजे को बेड दिलाने में मंत्री महोदय के पसीने छूट गए।ऐसे में सरकार को चाहिए कि हर अधिकारी को अस्पतालों की ज़िम्मेदारी देते हुए उनकी जवाबदेही भी तय की जाए।