Covid काल में SDRF के जवान पहुँचा रहे है होम टु होम Covid Medical Kit
देहरादून ।
कोविड प्रसार की तीव्रता ओर व्यापकता को देखते हुए कोविड संक्रमितों संभावितों के साहायथार्त SDRF अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रही है वर्तमान समय में रिद्धिम अग्रवाल उपमहानिरीक्षक SDRF के दिशानिर्देश और नवनीत भुल्लर सेनानायक SDRF के नेतृत्व में SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीमें कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन सम्पर्क, हॉस्पिटल आइसोलेशन ड्यूटी सहित अनेक प्रकार से कार्यरत है।
जिस क्रम में प्रारंभ किया है संक्रमितों और संभावित संक्रमितों के सहायतार्थ मेडिकल किट को होम टु होम पहुंचाने का अभियान । अभियान के तहत वर्तमान में देहरादून, हरिद्धार नैनीताल ओर उधमसिंह नगर में SDRF के जवानों ने इस मुहिम को सफल बनाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है
नए नियम के तहत कोई भी ब्यक्ति जो संक्रमित है या लक्षण प्रदर्शित हो रहे हैं और होम आइसोलेशन में रहना चाहता है को स्मार्ट सिटी के पोर्टल में जाकर होम आइसोलेशन की शर्तों को पूरा करने के साथ ही *स्मार्ट सिटी लिंक में होम आइसोलेशन के कोरम को भी पूर्ण रूप से भरना है जिसके पश्चात उस व्यक्ति को SDRF टीम द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करा दी जाएगी।