कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनसुविधा के लिए SDRF उत्तराखंड की टीमें गठित

देहरादून ।

कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए SDRF उत्तराखंड की टीमें सम्पूर्ण राज्य में जनसुविधा हेतु अनेक महत्वपूर्ण कार्यो में सहयोग कर रही है।

*सचिवालय, देहरादून स्थित आपदा परिचालन केंद्र में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित।*

कोरोना की द्वितीय लहर की विभीषका के दृष्टिगत सचिवालय परिसर में स्थित आपदा परिचालन केंद्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक, SDRF रिद्धिम अग्रवाल के दिशानिर्देशन में अन्य कार्यकारी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कोविड कंट्रोल के संबंध में अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके पश्चात सेनानायक SDRF नवनीत सिंह के नेतृत्व में SDRF की टीमों को निम्न कार्य वितरित किये गए।

 

● *स्मार्ट सिटी पोर्टल से सम्बंधित कार्य-* स्मार्ट सिटी पोर्टल के माध्यम से अन्य प्रदेशों से प्रतिदिन उत्तराखंड आने वाले नागरिकों का विवरण प्राप्त करने के पश्चात उनसे संपर्क स्थापित कर RT-PCR रिपोर्ट के सम्बंध में जानकारी दी जा रही है। किसी भी यात्रा माध्यम से राज्य में प्रवेश करने वाले नागरिकों को फोन द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि वे अनिवार्य रूप से RT-PCR रिपोर्ट लेकर ही राज्य में प्रवेश करें।

● *कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग टीम* – टीम का कार्य सम्पूर्ण राज्य से कांटेक्ट ट्रेसिंग/सैम्पलिंग के आंकड़ों का संकलन करना एवं लौ रिस्क एवं हाई रिस्क के न्यूनतम 10 संभावित संपर्को का पता करने के पश्चात सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना है जिससे कि अधिकतम संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

● *होम आइसोलेशन मेडिकल किट वितरण टीम-* SDRF की 08 बाइक सवार 16 सदस्यीय टीम स्मार्ट सिटी पोर्टल से प्राप्त विवरण के अनुसार देहरादून शहर क्षेत्र के होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों/संभावित संक्रमितों से संपर्क स्थापित कर घर-घर पहुँचकर होम आइसोलेशन मेडिकल किट उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में भी SDRF द्वारा होम आइसोलेशन मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है।

● *सोशल मीडिया टीम* – SDRF सोशल मीडिया टीम अपने सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोविड जनजागरूकता कर रही है साथ ही कोविड से सम्बंधित आंकड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ो का विभिन्न माध्यमों से संकलन कर उच्चधिकारियों को प्रेषित कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *