सांसद अजय भट्ट की पहल,CM को पत्र लिख Covid-19 से प्रभावित पत्रकारों की सुध लेने की कही बात
देहरादून ।
बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने covid काल मे अपनी जान गवां चुके पत्रकारों की सुध ली है । साथ ही मौजूद परिपेक्ष में कार्य कर रहे सभी पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए इस महामारी में पत्रकारों के हित मे cm उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत को पत्र के माध्यम से पत्रकारों के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।