PCS अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और विनोद गिरी गोस्वामी बनाए गए Regional Nodal Officers, ऑक्सीजन और Remdesivir प्रबंधन पर IAS सचिन कुर्वे को करेंगे सहयोग

ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर उपलब्धता के नोडल ऑफिसर की टीमो में विस्तार किया गया है। स्टेट नोडल ऑफिसर IAS सचिन कुर्वे की टीम में दो अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है । मेहरबान सिंह बिष्ट(PCS) अधिकारी को गढ़वाल मंडल का रीजनल नोडल ऑफिसर बनाया गया है जबकि विनोद गिरी गोस्वामी(PCS) अधिकारी को कुमाऊं मंडल के नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी मिली है। अभी तक इस काम को राज्य स्तर पर आईएएस अफ़सर सचिन कुर्वे ही देख रहे थे, लेकिन पूरे प्रदेश में बढ़ते हुए कार्य भार को देखते हुए कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के 2 अलग अलग क्षेत्रीय अफ़सर भी तैनात किए हैं जोकि ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर को लेकर राज्य स्तर पर सचिन कुर्वे को रिपोर्ट करेंगे। यह आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *