कोविड वैक्सीनेशन में देरी से उत्तराखंड की 50 लाख युवाओं के जान के साथ खिलवाड़ कर रही तीरथ सरकार:आम आदमी पार्टी

देहरादून ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज एक प्रेस के माध्यम से उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन में देरी करने पर ,सीधे तौर पर राज्य सरकार पर 50 लाख युवाओं के जान के साथ खिलवाड़ का मामला बताया। आप उपाध्यक्ष ने कहा,जिस तरह लगातार उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे और मृत्यु दर पूरे देश में सबसे ज्यादा उत्तराखंड में है ऐसे में यहां के युवाओं को 1 मई से वैक्सीनेशन की बात कहकर बीजेपी शायद भूल गई यही वजह है कि अब तक उत्तराखंड में 18 से 44 साल के युवाओं की वैक्सीनेशन अभी शुरू नहीं हो पाई है। अमित जोशी ने कहा,मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने बकायदा 23 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा था उत्तराखंड में 1 मई से सबको वैक्सीन लगेगी लेकिन आज चार दिन उपर बीत जाने के बाद भी कही दूर दूर तक उम्मीद नहीं दिखाई देती कि वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा।

आप उपाध्यक्ष ने कहा,सरकार को एक निर्धारित तिथि तय करनी बेहद जरूरी है क्योंकि युवा वैक्सीन के लिए दर दर भटक रहा और अधिकारिक तौर पर उनको 1 मई के बाद की कोई तिथि नहीं मिल पाई इसलिए तीरथ सरकार को जल्द से जल्द इसकी सही तिथि घोषित कर युवाओं को गुमराह होने से बचाना चाहिए। जबकि विशेषज्ञों की माने तो अगले एक हफ्ते से पहले उत्तराखंड में वैक्सीनेशन किसी भी हालत में शुरू होते नहीं दिखाई देते हैं जिससे बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते उत्तराखंड के 50 लाख से ज्यादा युवा प्रभावित होंगे या सीधे तौर पर उनकी जान के साथ खिलवाड़ इस सरकार द्वारा किया जा रहा है ।

इसके अलावा अमित जोशी ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत को कोरोना नियंत्रण में पूरी तरह फेल बताया ।उन्होंने कहा बीजेपी सरकार न ऑक्सीजन, ना आईसीयू बेड,ना वेंटिलेटर मुहैया करवा पा रही जिससे रोज सैकड़ों की तादात में लोग मर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा अगर कुछ वेंटिलेटर इनके पास पड़े हैं लेकिन वो गोदाम में सड़ रहे हैं. इस सरकार को जनता के सरोकारों से कोई वास्ता नहीं है।

अमित जोशी ने कहा मुख्यमंत्री तीरथ रावत भी जीरो वर्क, नो प्लान मुख्यमंत्री साबित हो रहे हैं जो उनके कोरोना मैनेजमेंट को देखकर साफ दिखाई दे रहा है।आप पार्टी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से यही मांग करती है जल्द से जल्द उत्तराखंड में भी 18 से 44 वर्ष के युवाओं की जान से ना खेलते हुए उनको भी टीकाकरण शुरू करना चाहिए। सरकार को जल्द ही डेट बताना चाहिए जब से टीकाकरण हो सके ,जिसकी मांग आप मुख्यमंत्री से करती है। इसके अलावा आप उपाध्यक्ष ने कहा अगर तीरथ सरकार काम नहीं कर रही है तो सरकार को तुरंत इस्तीफा देना। चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *