उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र,दिए कई सुझाव,कोरोना लड़ाई के लिए दिए 21 लाख

देहरादून ।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र चकराता के चारो सामुदायिक केंद्र के अस्पतालों मेंं कोरोना से बचाव के मद्देनजर आक्सीजन समेत अन्य उपकरणों की व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 21 लाख राशि दी। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन को हमारे तरफ से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

‘तेरा तुझको अर्पण’ का सन्देश देते हुए प्रीतम सिंह ने चकराता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया, त्यूणी, कलसी और चकराता में 16 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 16 सेमि फोल्डर बेड, 40 ऑक्सीमेटर, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यवस्था के लिए अपनी निधि से राशि दी।

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को मैंने सरकार को कई सुझाव भी दिए और मेरे विस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के महामारी की चपेट में आने की संख्या बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशका है, ऐसे में चकराता के सामुदायिक केंद्र में सरकार की तरफ से उचित स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए मुख्यमत्री को पत्र भी लिखा है। कहा कि प्रशासन को दी गई विधायक निधि से यहा पर आइसोलेशन केंद्र, दवाइया, उपकरण एवं डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। प्रीतम सिंह रोजाना मरीजों को कोविड केंद्रों में भर्ती कराने में मदद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *